वेदेषु यज्ञेषु तपःसु चैव दानेषु यत्पुण्यफलं प्रदिष्टम् ।
अत्येति तत्सर्वमिदं विदित्वा योगी परं स्थानमुपैति चाद्यम् ॥
Whatever merit is declared in the Vedas, sacrifices, austerities and gifts—the yogi surpasses all this by knowing (these truths) and attains the supreme, primal state.
वेद, यज्ञ, तप और दान में जो पुण्यफल कहा गया है—उसे यह ज्ञानी योगी जानकर सबका अतिक्रम करता और परम आदि स्थान प्राप्त करता है।
Life Lesson:
Insight crowns and completes all outer virtue.
अन्तर्दृष्टि बाह्य पुण्य का परिपाक और परिपूर्णता है।