Chapter 8 — Akshara Brahma Yoga • Verse 8.23
यत्र काले त्वनावृत्तिमावृत्तिं चैव योगिनः ।
प्रयाता यान्ति तं कालं वक्ष्यामि भरतर्षभ ॥
I shall declare the times at which the departing yogins do not return and at which they return, O best of Bharatas.
हे भरतश्रेष्ठ! जिन कालों से प्रस्थान करने वाले योगी अवर्त्तन (न-लौटना) और आवर्तन (लौटना) पाते हैं—उन कालों को मैं कहूँगा।
Life Lesson:
Timing symbolizes inner ripeness.
काल संकेत देता है—भीतर की परिपक्वता का।