Chapter 3 — Karma Yoga • Verse 2
लोकस्मिन् द्विविधा निष्ठा पुरा प्रोक्ता मयानघ । ज्ञानयोगेन सांख्यानां कर्मयोगेन योगिनाम् ॥
In this world I taught a twofold path: Sankhya for contemplatives, Karma Yoga for the active.
इस लोक में दो मार्ग बताए गए—सांख्य (ज्ञानमार्ग) और कर्मयोग (कर्ममार्ग)।
Life Lesson:
Choose sadhana by temperament; action can become meditation when ego drops.
• Spirituality is not one-size-fits-all
• Duty aligned with dharma purifies
• Detachment turns work into worship
स्वभाव के अनुरूप साधना चुनें; अहं छोड़े तो कर्म भी ध्यान है।
• साधना एकरूप नहीं
• धर्म-संगत कर्तव्य शुद्ध करता है
• आसक्ति-त्याग से कर्म पूजा बनता है