साधिभूताधिदैवं मां साधियज्ञं च ये विदुः ।
प्रयाणकालेऽपि च मां ते विदुर्युक्तचेतसः ॥
Those who know Me as the Lord of beings, of the gods, and of sacrifice—know Me even at the time of departure (death) with concentrated mind.
जो मुझे अधिभूत, अधिदैव और अधियज्ञ का प्रभु जानते हैं—वे प्रयाणकाल में भी एकाग्रचित्त होकर मुझे जानते हैं।
Life Lesson:
Train awareness so it serves at the last moment.
जागरूकता का प्रशिक्षण करो—अन्तिम क्षण में वही साथ देगा।