Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.29
जरामरणमोक्षाय मामाश्रित्य यतन्ति ये ।
ते ब्रह्म तद्विदुः कृत्स्नमध्यात्मं कर्म चाखिलम् ॥
Those who, seeking freedom from old age and death, take refuge in Me—they know Brahman, the entire Adhyatma and all action.
जो जरा-मरण से मुक्ति हेतु मेरी शरण लेते हैं—वे ब्रह्म, समस्त अध्यात्म और समस्त कर्म को जानते हैं।
Life Lesson:
Seek the Eternal to transcend the cycle.
चक्र से ऊपर उठने को शाश्वत की शरण लो।