Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.23
अन्तवत्तु फलं तेषां तद्भवत्यल्पमेधसाम् ।
देवान्देवयजो यान्ति मद्भक्ता यान्ति मामपि ॥
But the fruit of such worship is finite; men of small understanding attain the gods. My devotees come to Me.
परन्तु ऐसी पूजा का फल नश्वर है; अल्पबुद्धि देवताओं को पाते हैं—और मेरे भक्त मुझे पाते हैं।
Life Lesson:
Choose the infinite over the finite.
नश्वर की अपेक्षा अविनाशी को चुनें।