Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.21
यो यो यां यां तनुं भक्तः श्रद्धयार्चितुमिच्छति ।
तस्य तस्याचलां श्रद्धां तामेव विदधाम्यहम् ॥
Whatever form a devotee wishes to worship with faith, I make that faith steady in that very form.
भक्त जिस-जिस रूप की श्रद्धा से पूजा करना चाहता है—मैं उसी में उसकी श्रद्धा अचल कर देता हूँ।
Life Lesson:
The Divine meets you at your doorway.
ईश्वर आपके द्वार पर आपके रूप में मिलता है।