अर्जुन उवाच — ज्यायसी चेत्कर्मणस्ते मता बुद्धिर्जनार्दन । तत्किं कर्मणि घोरे मां नियोजयसि केशव ॥
Arjuna said: If knowledge is superior to action, O Janardana, then why do You urge me to this grim duty?
अर्जुन बोले: यदि ज्ञान कर्म से श्रेष्ठ है, हे जनार्दन, तो मुझे इस घोर कर्म में क्यों प्रवृत्त करते हैं?
Life Lesson:
Krishna reveals that wisdom is proven in action, not in escape.
• Real growth is tested in life
• Doubt rises when ego resists duty
• The right question opens clarity
कृष्ण बताते हैं—ज्ञान का प्रमाण कर्म में है, पलायन में नहीं।
• उन्नति जीवन-परीक्षा में सिद्ध
• अहं कर्तव्य से भागे तो संशय
• सही प्रश्न से स्पष्टता आती है