Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.14
दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया ।
मामेव ये प्रपद्यन्ते मायामेतां तरन्ति ते ॥
This divine Maya of Mine, consisting of the gunas, is hard to cross; those who take refuge in Me alone cross it.
मेरी यह गुणमयी दैवी माया दुरत्यय है; पर जो केवल मुझमें शरण लेते हैं—वे इसे तर जाते हैं।
Life Lesson:
Refuge in the Real dissolves illusion.
सत्य-आश्रय माया को भेद देता है।