Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.12
ये चैव सात्त्विका भावा राजसास्तामसाश्च ये ।
मत्त एवेति तान्विद्धि न त्वहं तेषु ते मयि ॥
Know that sattvic, rajasic and tamasic states arise from Me; yet I am not in them—they are in Me.
सात्त्विक, राजसिक और तामसिक भाव मुझसे ही उत्पन्न होते हैं; पर मैं उनमें नहीं—वे मुझमें हैं।
Life Lesson:
Use the gunas; don’t become them.
गुणों का उपयोग करो, उनका दास मत बनो।