Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.11
बलं बलवतां चाहं कामरागरिवर्जितम् ।
धर्माविरुद्धो भूतेषु कामोऽस्मि भरतर्षभ ॥
I am the strength of the strong, free from desire and passion; and I am desire in beings that is not opposed to dharma.
मैं बलवानों का बल हूँ, जो काम-राग से रहित है; तथा प्राणियों में धर्म के विरुद्ध न हो—ऐसी इच्छा भी मैं हूँ।
Life Lesson:
Pure strength and righteous desire are divine.
शुद्ध बल और धर्मानुकूल इच्छा दैवी हैं।