Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.7
मत्तः परतरं नान्यत्किञ्चिदस्ति धनञ्जय ।
मयि सर्वमिदं प्रोतं सूत्रे मणिगणा इव ॥
There is nothing higher than Me, O Dhananjaya; all this is strung on Me like gems on a thread.
हे धनंजय! मुझसे परे कुछ नहीं; सब कुछ मुझमें सूत्र पर मोतियों की भाँति पिरोया है।
Life Lesson:
Perceive the invisible thread in all.
सबमें अदृश्य सूत्र को देखो।