Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.6
एतद्योनीनि भूतानि सर्वाणीत्युपधारय ।
अहं कृत्स्नस्य जगतः प्रभवः प्रलयस्तथा ॥
Know that all beings have these (two natures) as wombs; I am the origin and dissolution of the entire universe.
समझो कि सब भूत इन्हीं (द्वि-प्रकृतियों) से उत्पन्न हैं; मैं समस्त जगत का उद्गम और लय हूँ।
Life Lesson:
Source and sink are One.
आदि और अन्त—एक ही तत्त्व है।