Chapter 7 — Jnana Vijnana Yoga • Verse 7.1
श्रीभगवानुवाच —
मय्यासक्तमनाः पार्थ योगं युञ्जन्मदाश्रयः ।
असंशयं समग्रं मां यथा ज्ञास्यसि तच्छृणु ॥
The Blessed Lord said: With mind attached to Me and taking refuge in Me, practice Yoga; thus you will know Me fully and without doubt. Hear how.
भगवान बोले: मुझमें आसक्त मन और मुझमें आश्रय लेकर योग करो; तब तुम मुझे संदेह रहित और समग्र जानते हो—यह कैसे, सुनो।
Life Lesson:
Attach the mind to the Highest to know the Highest.
उच्चतम को जानने हेतु मन को उसी में जोड़ो।