Chapter 6 — Dhyana Yoga • Verse 6.47
योगिनामपि सर्वेषां मद्गतेनान्तरा्त्मना ।
श्रद्धावान् भजते यो मां स मे युक्ततमो मतः ॥
Of all yogis, he who worships Me with faith, with his inner Self absorbed in Me—he is deemed the most united.
सभी योगियों में, जो श्रद्धा के साथ अन्तःकरण से मुझमें स्थित होकर मेरा भक्तिभाव से भजन करता है—वह मुझे युक्ततम है।
Life Lesson:
Devotional absorption crowns the path.
भक्ति-समाधि ही योग का शिरोमणि है।