Chapter 6 — Dhyana Yoga • Verse 6.35
श्रीभगवानुवाच
असंशयं महाबाहो मनो दुर्निग्रहं चलम् ।
अभ्यासेन तु कौन्तेय वैराग्येण च गृह्यते ॥
The Blessed Lord said: Undoubtedly the mind is hard to control, O mighty-armed; yet by practice and dispassion it is restrained.
भगवान बोले: निस्संदेह मन कठिन-निग्रही है; पर अभ्यास और वैराग्य से वह वश में होता है।
Life Lesson:
Two wings: practice and dispassion.
दो पंख: अभ्यास और वैराग्य।