Chapter 2 — Sankhya Yoga • Verse 55
प्रजहाति यदा कामान् सर्वान्पार्थ मनोगतान् । आत्मन्येवात्मना तुष्टः स्थितप्रज्ञस्तदोच्यते ॥
When a man abandons all desires of the mind and is satisfied in the Self alone, he is called sthitaprajna (one of steady wisdom).
जब मन में उठने वाली सारी इच्छाएँ छोड़ दी जाती हैं और वह आत्मा में ही तृप्त रहता है, तब उसे स्थितप्रज्ञ कहा जाता है।
Life Lesson:
Fulfilment is inward—wanting less is wisdom.
तृप्ति भीतर है—इच्छा‑त्याग ही प्रज्ञा है।