Chapter 6 — Dhyana Yoga • Verse 6.20
यत्रोपरमते चित्तं निरुद्धं योगसेवया ।
यत्र चैवात्मनात्मानं पश्यन्नात्मनि तुष्यति ॥
Where the mind, restrained by yoga, becomes still; where seeing the Self by the Self, one is satisfied in the Self.
जहाँ योग से निरुद्ध चित्त उपराम हो जाए; जहाँ आत्मा द्वारा आत्मा का दर्शन होकर आत्मा में ही तुष्टि हो।
Life Lesson:
Inner fulfillment ends outer hunger.
भीतर की तृप्ति से बाहर की भूख मिटती है।