Chapter 6 — Dhyana Yoga • Verse 6.14
प्रशान्तात्मा विगतभीर्ब्रह्मचारिव्रते स्थितः ।
मनः संयम्य मच्चित्तो युक्त आसीत मत्परः ॥
Peaceful, fearless, established in brahmacharya, with controlled mind, meditate on Me, devoted to Me.
प्रशान्त, निर्भय, ब्रह्मचर्यव्रती होकर, मन को संयमित करके, मेरा चिन्तन करे—मुझमें परायण।
Life Lesson:
Purity and courage support devotion.
पवित्रता और निर्भयता भक्ति को धार देती हैं।