ज्ञानविज्ञानतृप्तात्मा कूटस्थो विजितेन्द्रियः ।
युक्त इत्युच्यते योगी समलोष्टाश्मकाञ्चनः ॥
Content in knowledge and wisdom, unchanged, sense-mastered—the yogi is said to be united, seeing clod, stone and gold as the same.
ज्ञान-विज्ञान से तृप्त, अचल, जितेन्द्रिय—ऐसा योगी समदर्शी होकर मिट्टी-पत्थर-सोने को समान देखता है।
Life Lesson:
Contentment and sameness stabilize the mind.
तृप्ति और समता से मन स्थिर होता है।