Chapter 6 — Dhyana Yoga • Verse 6.7
जितात्मनः प्रशान्तस्य परमात्मा समाहितः ।
शीतोष्णसुखदुःखेषु तथा मानापमानयोः ॥
In one self-controlled and peaceful, the Supreme is well established—amid heat and cold, pleasure and pain, honor and dishonor.
जितेन्द्रिय और प्रशान्त पुरुष में—शीत-उष्ण, सुख-दुःख, मान-अपमान में—परमात्मा अच्छी तरह स्थापित होता है।
Life Lesson:
Equanimity is a shrine where the Divine abides.
समत्व वही मंदिर है जहाँ ईश्वर विराजता है।