यदा हि नेन्द्रियार्थेषु न कर्मस्वनुषज्जते ।
सर्वसङ्कल्पसंन्यासी योगारूढस्तदोच्यते ॥
When not attached to sense-objects or actions, having renounced cravings, one is established in Yoga.
जब इन्द्रिय-विषयों और कर्मों से आसक्ति न रहे तथा संकल्प त्यागे जाएँ—तब योगारूढ़ कहा जाता है।
Life Lesson:
Non-stick mind is the mark of mastery.
‘न चिपकने वाला’ मन ही सिद्धि का चिन्ह है।