Chapter 6 — Dhyana Yoga • Verse 6.1
श्रीभगवानुवाच
अनाश्रितः कर्मफलं कार्यं कर्म करोति यः ।
स संन्यासी च योगी च न निरग्निर्न चाक्रियः ॥
The Blessed Lord said: He who performs duty without dependence on fruits is the true renunciate and yogi—not one who merely abandons rites.
भगवान बोले: जो फल पर आश्रित हुए बिना कर्तव्य कर्म करता है वही सच्चा संन्यासी और योगी है—केवल यज्ञ/कर्म छोड़ने वाला नहीं।
Life Lesson:
Renunciation is inner orientation, not outer abandonment.
संन्यास बाहर का त्याग नहीं, भीतर का दृष्टिकोण है।