यत्सांख्यैः प्राप्यते स्थानं तद्योगैरपि गम्यते ।—
एकं सांख्यं च योगं च यः पश्यति स पश्यति ॥
What is attained by knowledge is also attained by yoga of action; seeing their oneness is true seeing.
जो ज्ञान से प्राप्त होता है, वही कर्मयोग से भी; जो एकत्व देखता है वही यथार्थ देखता है।
Life Lesson:
Integrate head and hands.
बुद्धि और कर्म—दोनों का समन्वय।