Chapter 1 — Arjuna Vishada Yoga • Verse 46
यदि मामप्रतीकारमशस्त्रं शस्त्रपाणयः । धार्तराष्ट्रा रणे हन्युस्तन्मे क्षेमतरं भवेत् ॥
If the armed sons of Dhritarashtra kill me, unresisting and unarmed, that would be better for me.
यदि शस्त्रधारी धृतराष्ट्र-पुत्र मुझे निरुपाय और निरस्त्र ही मार दें, तो भी मुझे वह ही श्रेयस्कर लगता है।
Life Lesson:
Sometimes yielding is wiser than fighting in delusion.
कभी-कभी मोह में लड़ने से बेहतर समर्पण है।